रमजानुल मोबारक क्या है Ramdan Ul Mubarak in Hindi
रमजानुल मोबारक क्या है - Ramdan Ul Mubarak in Hindi
Ramdan Ul Mubarak in Hindi :- रमजानुल मोबारक इस्लामिक तेहवारों में से सब से बड़ा तेहवार है इसमें सारे मुसलमान पुरे तिस दिन का रोजा रखते है और इसी महीने में जकात फ़ितरा भी अदा करते हैं अल्लाह ताअला इस महीने में लोगों की गुनाहों की मगफिरत करता है और हर नेकी के बदले दुगना अता फरमाता है |
खुश किस्मत हैं वह लोग जो इस माहे रमजानुल मोबारक में जेयादा से जेयादा नेकियाँ समेट कर अल्लाह रब्बुल इज्जत की रजा और खुशनूदी हासिल करने में कामयाब व कामरान हो रहे हैं |
कुरान मजीद में अल्लाह ताआला इरशाद फरमाता है
कुरान मजीद में अल्लाह ताआला इरशाद फरमाता है : ए इमान वालों तुम पर रोजे फर्ज किये गए हैं जिस तरह तुम से पहले पहले लोगों पर फर्ज किये गए थे ताके तुम मुत्तकी (परहेजगार ) बन जाओ { सूरतुल बकरह 183 ) |
रमजानुल मोबारक वो महिना है जिसमें न्फ्ल नमाज का सवाब फर्ज के बराबर और फर्ज का सवाब सत्तर गुना तक बढ़ा दिया जाता है – न जाने आने वाले साल में इस रमजानुल मोबारक का महिना नसीब हो न हो हमें इस माहे मोबारक में जेयादा से जेयादा इबादत और अपने गुनाहों से तौबा इस्तगफार करना चाहिए |
रसूलुल्लाह सल्ललाहो अलैहे वसल्लम ने फरमाया
हजरते अबू हुरैरा रदी अल्लाहो ताअला अन्हो से रवायत है के रसूलुल्लाह सल्ललाहो अलैहे वसल्लम ने फरमाया,जब रमजान की पहली रात आती है तो शैतान और सरकश जिन क़ैद कर लिए जाते हैं |
जब शयातिन जकड़ लिए जाते हैं - When the devils are captured
हजरते अबू हुरैरा रदी अल्लाहो ताअला अन्हो से रवायत है के रसूलुल्लाह सल्ललाहो अलैहे वसल्लम ने फरमाया,जब रमजान की पहली रात आती है तो शैतान और सरकश जिन क़ैद कर लिए जाते हैं दोजख के दरवाजे बंद कर दिए जाते है उसका कोई दरवाजा खोला नहीं जाता – आवाज देने वाला पुकारता है ऐ खैर के तलब करने वाले मत्व्ज्जह हो और ए शर के तलब करने वाले और अल्लाह के लिए आग से आजाद होने वाले हैं हर रात होता है
बख्शीश और मगफिरत का महिना - Month of forgiveness and forgiveness
हजरते अबू हुरैरा रदी अल्लाहो ताअला अन्हो से रवायत है के रसूलुल्लाह सल्ललाहो अलैहे वसल्लम ने फरमाया, जिसने ईमान और एह्त्साब के एहसास के साथ रमजान के रोजे रखे उसके पिछ्ले सारे गुनाह माफ़ कर दिए जायेंगे और जिसने ईमान और एह्त्साब के साथ कयाम किया उसके पिछ्ले सारे गुनाह माफ़ कर दिए जायेंगे और जिसने लैलतुल की रात ईमान और एह्त्साब के साथ कयाम किया उसके सारे गुनाह माफ़ कर दिए जायेंगे |
रोजा और कुरान मजीद शफात करेंगे - Roza and Quran Majeed Shafaat
हजरते अब्दुल्लाह बिन उमर रदी अल्लाहो ताअला अन्हो से रवायत है के रसूलुल्लाह सल्ललाहो अलैहि वसल्लम ने फरमाया ‘ रोजे और कुरान दोनों बन्दों की शफाअत करेंगे रोजे कहेंगे के ऐ रब बे शक मैंने उसको उनके वक्त खाने और शहवत से रोका उसके बारे में मेरी शफाअत कर और कुरान मजीद कहेगा मैंने उसको रात के वक्त सोने से रोके रखा तो इसके मामले में मेरी शफाअत कुबूल कर | चुनांचा दोनों उसकी शफा अत करेंगे ,
रोजादार के लिए जन्नत के दरवाजे का नाम - Name of door of heaven for fasting person
हजरते सुहैल इब्ने सईद रदी अल्लाहो अन्हो से रवायत है के रसूलुल्लाह सल्ललाहो अलैहि वसल्लम ने फरमाया , जन्नत के आठ दरवाजे हैं ,उनमे से एक दरवाजे का नाम अर्रेयान होगा है जिस में से सिर्फ रोजेदार दाखिल होंगे |
Post a Comment