इंडस ऐपस्टोर क्या है - What Is Indus Appstore In Hindi
इंडस ऐपस्टोर क्या है - What Is Indus Appstore
Indus Appstore :- एक ऐसा Appstore जिसमें लोग अपना खुद का Application बना कर इस Appstore में अपलोड कर सकते है और गूगल Playstor की तरह इसमें सारा काम कर सकते हैं जैसे कोई भी Application डाउनलोड कर सकते हैं किसी भी तरह का हो जैसे गेम एप्लीकेशन या बुक एप्लीकेशन और जो पहले से आप Playstor का App इस्तेमाल कर रहे हैं उसको भी आप Update कर सकते हैं इसी Appstore से ये हाल ही में इंडिया में Indus Appstore Phone Pay की तरफ से लॉन्च किया गया है ये इंडिया का अपना Appstore है |
22 भाषाओं में इस Indus Appstore को बनया गया
इस एप्लीकेशन में बहुत सारे भाषाओं का उपयोग क्या गया है लगभग 20 य 22 भाषाओं को इस में App ऐड किया गया है इस लिए ये एप्लीकेशन बहुत ही आसानी से आप इस एप्लीकेशन को जिस भाषाओं में चाहे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं |
Indus Appstore कई प्रकार के एप्स - Variety of Apps
Indus Appstore में कई परकार के एप्प्स मौजूद हैं लगभग इसमें 2 लाख से ज्यादा इस में एप्प्स मौजुद हैं इसमें पोपुलर एप्प्स जैसे Hotstar,swiggy,Mintra,Pizza जैसे एप्लीकेशन भी मौजूद है आप अपने मुताबिक जो चाहें डाउनलोड कर सकते हैं |
( Indus Appstore ) सिमित ऍप्स - Limited Apps
इस Indus Appstore में प्ले स्टोर के मोकबिल बहुत कम ही अप्प्स मौजूद हैं लेकिन क्यूंकि ये एप अभी नया ही बनया गया है इस लिए बहुत सारे अप्प को इसमें अपलोड करने में कुछ तो समय लगेगा लेकिन ये बहुत ही शानदार अप्प्लिकातीं है इस में कोई शक नहीं है लेकिन आगे ये एप्लीकेशन बहुत ही बड़े पैमाने पर होगी |
Indus Appstore डेटा सुरक्षा - Data Security
Indus Appstore में सभी डेटा को बहुत ही सुरक्षा और गोपनीय जानकारी को एन्क्रिप्टेड रखा जाता है सभी तरह की जानकारियो को सेफ्टी के साथ रखा जाता है और इसमें में कोई भी सेक्युरिटी में कमी नहीं है जैसे फ़ोन पे में बहुत अच्छा सुरक्षा लगा रखा है इसमें भी कोई दिक्कत नहीं है |
इस आर्टिकल में आप ने क्या जाना - What Did You Learn in This Article
इस आर्टिकल में आप ने जानेगे Indus Appstore क्या है और ये एप्लीकेशन कहाँ का बना हुआ है औरहै सभी तरह की जानकारियो को सेफ्टी के साथ रखा जाता है और इसमें में कोई भी सेक्युरिटी में कमी नहीं है जैसे फ़ोन पे में बहुत अच्छा सुरक्षा लगा रखा है इसमें भी कोई दिक्कत नहीं है | इस एप्लीकेशन को किसके जरये बनाया गया है इस में कितने भाषाओं का इस्तेमाल किया गया है इसमें डेटा की सुरक्षा कैसी है इसमें कटने अप्प मौजूद हैं और कितने दिनों बाद इस एप्लीकेशन को बड़े पैमाने तक रसी हासिल हो सकती है |
आशा करते हैं ये इनफार्मेशन आपको अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी होगी तो और अपने दोस्त्तों को भी जरुर शेयर करें ताके उन्हें भी जानकारी हासिल हो जाए क्यूंकि आज के इस दौर हर चीज के मामले अच्छी जानकरी होनी चाहिए ताके किसी से कभी कम न रहें |
Post a Comment