Tahajjud Ki Namaz Padhne Ka Mukammal Tarika in Hindi - तहज्जुद की नमाज़ पढने का मुकम्मल तरीका
What Is Tahajjud - तहज्जुद क्या है :-
नमाजे तहज्जुद पढने के फजाइल
नमाज तहज्जुद पढने का समय
तहज्जुद की नमाज़ सुन्नत है या नफील
नमाज तहज्जुद के बारें में कुछ ओलमा ने सुन्नते मोअक्केदा कहा है मगर अक्सर ओलामा के नजदीक नमाजे तहज्जुद उम्मत के हक में न्फ्ल हैं |
नमाजे तहज्जुद में कितनी रकअत है
नमाजे तहज्जुद की कम से कम में दो रकअत है और जेयदा से जेयदा बारह 12 रकअत है |
नमाजे तहज्जुद की निय्यत हिंदी
निय्यत करता हूँ मैं दो रकअत नमाज तहज्जुद की वास्ते अल्लाह तआला के मुहँ मेरा काअबा शरीफ की तरफ अल्लाहु अकबर |
तहज्जुद की नमाज़ पढने का मुकम्मल तरीका हिंदी
Step 1 नमाजे तहज्जुद की निय्यत करें
Step 2 फिर सना पढ़े जो नमाज में पढ़ते हैं
Step 3 सुरह फातिहा और एक कोई भी सुरत मिलाएं रुकू सजदा करें फिर खड़े हो जाएँ
Step 4 फिर इसी तरह दूसरी रकअत में सुरह फातिहा और एक कोई भी सुरत मिलाएं रुकू सजदा करेंStep 5 फिर आखिर में तश्हुद और दुरुद पढ़ कर दोआये मासुरह पढ़ कर सलाम फेर दें |आखिर में दुआ करें जो आपको करना हो अल्लाह ताअला से जो मांगना है उसकी इल्तिजायें करें |
तहज्जुद की नमाज में कौन सी सुरह पढना चाहिए ?
नमाजे तहज्जुद में कोई भी सुरह पढ़ सकते हैं जो आपको याद है जैसे नमाज में पढ़ते हैं कोई भी सुरह |
तहज्जुद की नमाज़ की दुआनमाज तहज्जुद में आप कोई भी दुआ कर सकते हैं या आप जो नमाज में दुआ पढ़ते हैं वो भी पढ़ सकते हैं
Post a Comment