Islami Jankari
Sadqa Fitra
सदका फितरा किस पर वाजिब है - Sadka Fitra kis Par Wajib Hai in Hindi
सदका फितरा क्या है - What Is Sadqa Fitra
मजहबे इस्लाम यानि हर मुसलामानों पर हाजते अस्लिया के इलावा जितना पैसा जेयादा है उसका कुछ परसेंटेज दान देने का एक रूप है जिसे इस्लाम में रमजान के अंत में हर मालिके नेसाब मुसलमान के लिए सदका फितरा अदा करना वाजिब है ।सदका फितरा किस पर वाजिब है - Sadka Fitra kis Par Wajib Hai in Hindi
रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया बंदा का रोज़ आसमान और ज़मीन के बीच में रुका रहता है जब तक सदक़ा फितर अदा ना करे - ( हवाला दिलमी खतीब इब्ने असाकर )सदका फ़ित्रा अदा करने का समय कब तक है ?
सदक़ा फ़ितरा वाजिब है उमर भर उसका वक़्त है यानी अगर अदा ना किया हो तो अब अदा करदे - अदा करने से साक़ित ना होगा - ना अब अदा करना क़ज़ा है बल्के अब भी अदा ही है अगर चे सुन्नत ईद की नमाज़ से पहले अदा कर देना है ( हवाला दर मुख़्तार वगैरह)सदक़ा फ़ितरा कब वाजिब होता है ?
ईद के दिन सुबह सादिक़ शुरू होते ही सदक़ा फ़ितरा वाजिब हो जाता है लिहाज़ा जो शख्स सुबह सादिक़ से पहले मर गया या फ़क़ीर हो गया तो उस पर सदक़ा फ़ितरा वाजिब ना हुआ (आलम गिरी)ईद के दिन जो बचा पैदा हुआ फ़ित्र वाजिब होगा या नहीं ?
सुबह सादिक़ शुरू होने के बाद जो बच्चा पैदा हुआ या जो काफ़िर मुसलमान हुआ या जो फ़क़ीर ग़नी हुआ उस पर सदक़ा फ़ितरा ना हुआ (आलम गिरी )ईद की सुबह होने से पहले काफ़िर मुसलमान हुआ सदका फ़ित्र वाजिब होगा या नहीं ?
सुबह सादिक़ शुरू होने से पहले काफ़िर मुसलमान हो गया या बच्चा पैदा हुआ या जो फ़क़ीर था वह ग़नी हो गया तो सदक़ा फ़ितरा वाजिब है (आलम गिरी)ईद की सुबह होने के बाद मारा सदका फ़ित्र वाजिब होगा या नही ?
जो सुबह सादिक़ शुरू होने के बाद मरा उस पर सदक़ा फ़ितरा वाजिब है (आलम गिरी)सदका फितरा किस पर वाजिब है ?
सदक़ा फ़ितरा हर मुसलमान आज़ाद मालिके नेसाब पर ( जिसका नेसाब हाजते असलिया के अलावा हो) वाजिब है इस में आक़िल बालिग़ और माला नामी होने की शर्त नहीं यानी माल पर साल गुज़रना शर्त नहीं (दर मुख़्तार)
Tags:
Islami Jankari
Post a Comment